21 Aug, 2024
BY: दीपक कुमारबता दें, इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में आज भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.
ऐसे में इस टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड और शोएब बशीर शामिल हैं.
दरअसल, इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में ओली पोप टीम की कमान संभाल रहे हैं. साथ ही हैरी ब्रुक को उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है.
जबकि श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान) कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो और मिलन रथनायके को शामिल किया गया है.
इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसके घर में 3-0 से हराया था. वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका ने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी.
आपको बता दें, इस मैच का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा जो दर्शक इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं, वे सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर मैच का लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.
Thanks For Reading!