25 Aug, 2024
BY: Deepak Kumarबता दें, आज (25 अगस्त) पाकिस्तान को बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में मिली हार के कारण उन्हें WTC की प्वॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है।
पाकिस्तान की टीम यह मैच शुरू होने से पहले छठे स्थान पर थी, लेकिन उनकी टीम अब 8वें स्थान पर आ गई है।
पाकिस्तान की हार के बाद बांग्लादेश की टीम को फायदा हुआ है। दरअसल, बांग्लादेश इस मैच के शुरू होने से पहले 8वें स्थान पर था, लेकिन उनकी टीम अब छठे स्थान पर आ गई है।
वहीं, पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड की टीम अब WTC की प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि श्रीलंका पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
आपको बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम पहले नंबर पर है। टीम इंडिया ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और 2 हारे हैं। टीम का पीसीटी 68.52 है।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। टीम का 62.50 पीसीटी है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम 50 पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है।
बताते चलें कि WTC प्वाइंट्स टेबल के टॉप दो टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
Thanks For Reading!