7 Jul, 2024

BY: दीपक कुमार

ये हैं टी20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज!

रोहित शर्मा

बता दें, भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. 2017 में रोहित ने इंदौर (मध्य प्रदेश) के होल्कर स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक ठोका था.

सूर्यकुमार यादव

वहीं, 360 डिग्री खिलाड़ी के नाम से पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

45 गेंदों में शतक

आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक जड़ा था.

केएल राहुल

इस सूची में तीसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम दर्ज है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2016 में 46 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा था.

अभिषेक शर्मा

हाल ही में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा सबसे तेज टी20 शतक लगाने के मामले में नंबर 4 पर आ गए हैं.

46 गेंदों में शतक

बता दें, 7 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा के बल्ले से 100 रनों की पारी निकली. उन्होंने 46 गेंदों पर अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया.

यशस्वी जायसवाल

पांचवें नंबर पर ​यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने नेपाल के खिलाफ चीन में हुए एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में शतक ठोका था. उन्होंने इस मैच में 48 गेंदों पर शतक पूरा किया था.

Thanks For Reading!

Next: श्रीलंका क्रिकेट टीम के हेड कोच बने सनथ जयसूर्या

Read Next