22 Aug, 2024
BY: दीपक कुमारआपको बता दें, भारतीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24 में ‘मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया। रोहित को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कप्तानी और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मिला है।
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से नवाजा गया है। द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था।
जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 50 ओवर के फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मेन्स ODI बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है।
वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘मेन्स ODI बॉलर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया है।
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को ‘मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर’ और आर अश्विन को ‘मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया।
बता दें, न्यूजीलैंड के टिम साउथी को सबसे छोटे प्रारूप में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए मेंस टी20 बॉलर ऑफ द ईयर चुना गया जबकि इंग्लैंड के फिल साल्ट को टी20 में बेस्ट बैटर ऑफ द ईयर चुना गया।
वहीं, भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को ‘वुमेंस इंडियन बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया। जबकि दीप्ति शर्मा को ‘वुमेंस इंडियन बॉलर ऑफ द ईयर’ नामित किया गया।
Thanks For Reading!