25 Apr, 2024
BY: आकाश पांडेआईपीएल टाइटल के लिए पहले सीजन से जोर आजमाइश कर रही दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट की सबसे नाकाम टीम साबित हुई है. DC ने अबतक कुल 132 मैच हारे हैं. IPL 2024 में भी कहानी बदलती नजर नहीं आ रही है.
दिल्ली के ठीक पीछे आईपीएल की दूसरी फ्लॉप टीम पंजाब किंग्स का नाम शामिल है. साल 2008 और 2014 को छोड़कर इतने सालो में ये टीम टॉप 4 में भी जाने में फेल हुई है. पंजाब ने आईपीएल में अबतक कुल 130 मैच गंवाए हैं.
हर साल कप जितने के इरादे से उतरने वाली टीम RCB की कहानी कुछ दिल्ली और पंजाब से मिलती-जुलती है. विराट जैसा बड़ा नाम होने के बावजूद आज तक आरसीबी एक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई. आईपीएल में अबतक इस फ्रेंचाइजी ने कुल 127 मैच हारे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर के साथ दो आईपीएल टाइटल जीते. 2012 में उन्होंने csk जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी को हराया और 2014 में पंजाब को ढ़ेर किया. हालाँकि आईपीएल की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी के नाम भी आईपीएल में 100 से ज्यादा हार (116) का रिकॉर्ड दर्ज है.
चेन्नई के साथ आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने जरूर 7 सालों के अंदर 5 टाइटल अपने नाम किए. लेकिन इसी लेगसी के साथ MI के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. आईपीएल में 100 से ज्यादा मैच हारने (110) वाली टीमों में मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल हो चूका है.
Read More Here
Thanks For Reading!