6 Aug, 2024

BY: दीपक कुमार

भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे कल, जानिए सारे अपडेट्स!

कहां देखें मैच?

भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले आखिरी वनडे मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप सोनी लिव ऐप पर भी इसे लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.

श्रीलंका 1-0 से आगे

बता दें, इस सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था, जबकि दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी. इस तरह श्रीलंका इस सीरीज में 1-0 से आगे है.

करो या मरो...

ऐसे में अब भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी और सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी.

श्रीलंकन स्क्वॉड

श्रीलंकन स्क्वॉड की बात करें तो इसमें चरित असालंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, जेफरी वेंडरसे, डुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज और असिथा फर्नांडो हैं.

भारतीय स्क्वॉड

जबकि भारतीय स्क्वॉड में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा हैं.

हेड-टू-हेड मैच

बता दें कि अब तक भारत और श्रीलंका के बीच 170 वनडे खेले जा चुके हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने 99 में जीत हासिल की है. वहीं श्रीलंका ने 58 मुकाबले जीते हैं. दोनों के बीच कुल 11 मुकाबले बेनतीजा और 2 मैच टाई रहे हैं.

भारत का दबदबा

दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखकर साफ पता चल जाता है कि टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका के खिलाफ काफी भारी है. लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे वनडे में कौन सी टीम बाजी मारती है.

Thanks For Reading!

Next: तीसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

Read Next