29 Jun, 2024
BY: दीपक कुमारऐसे में बारबाडोस के मौसम की बात करें तो फैंस के लिए यहां से चिंता वाली खबर आ रही है. क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक बारबाडोस में फाइनल मैच के दिन 70% बारिश का अनुमान है.
हालांकि, फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखा गया है. आज यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस दौरान हवाएं भी तेज चलेंगी और उमस भी रहेगी.
आपको बता दें, बारिश आने पर कोशिश होगी कि पहले दिन कम से कम 17-17 ओवर का खेल होना चाहिए. लेकिन अगर बारिश पहली पारी में आ जाती है और पहले से ही मैच तय है कि 20 ओवर का होगा और बारिश नहीं रुकती है तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पहले दिन खत्म हुआ था.
लेकिन चिंता की बात यह है मौसम विभाग ने रविवार (30 जून) को भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार इस दिन ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और उमस रहेगी, सुबह हवा चलेगी और फिर दोपहर में बारिश के साथ तूफान आएगा.
ऐसे में फाइनल के रद्द होने की संभावना बढ़ गई है. यदि बारिश रिजर्व-डे के दिन भी खेल नहीं होने देती है तो इस स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
बता दें, दोनों टीमें बिना एक भी मुकाबला हारे यहां तक पहुंची हैं. गौरतलब है कि भारतीय टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2007 और 2014 में भारत ने फाइनल खेला था.
भारतीय टीम जहां 10 साल के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में फाइनल मैच खेलेगी.
Thanks For Reading!