2 Feb, 2025

BY: Neeraj Sharma

Richest Indian Cricketers: पांच भारतीय क्रिकेटर जिनका नेटवर्थ अंबानी को देता है टक्कर! जानें धोनी-विराट से ज्यादा पैसा किसके पास

5. जसप्रीत बुमराह - 60 करोड़

जीक्यू इंडिया अनुसार जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये है। उन्हें भी BCCI से सालाना 7 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है और IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने पर उन्हें 18 करोड़ रुपये मिलेंगे।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह इसके अलावा एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे मैच खेलने पर 7 लाख और किसी टी20 मैच में खेलने के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस भी लेते हैं।

4. रोहित शर्मा - 214 करोड़

फाइनेंशियल एक्स्प्रेस अनुसार रोहित शर्मा की कुल संपत्ति करीब 214 करोड़ रुपये है। उन्हें BCCI से सालाना 7 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है, वहीं IPL 2025 में मुंबई इंडियंस उन्हें 16.30 करोड़ रुपये देगी। इसके अलावा भी उनके कमाई के कई स्रोत हैं।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 24 ब्रांड्स के साथ स्पॉन्सरशिप डील साइन की है और रिपोर्ट्स अनुसार प्रत्येक डील के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये लेते हैं।

3. एमएस धोनी - 1,040 करोड़

महेंद्र सिंह धोनी का नेट वर्थ करीब 1,040 करोड़ रुपये आंका गया है। वो क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन IPL 2025 में CSK के लिए खेलने पर उन्हें 4 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलेगी। मगर यह उनकी कमाई का एकमात्र जरिया नहीं है।

एमएस धोनी

फाइनेंशियल एक्स्प्रेस अनुसार एमएस धोनी की कमाई का एक बड़ा स्रोत स्पॉन्सरशिप डील हैं। वो स्पॉन्सर्स से ही साल भर में 233 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं। धोनी का फिल्म प्रोडक्शन हाउस है, रांची में उनका होटल भी है।

2. विराट कोहली - 1,050 करोड़

टाइम्स नाउ अनुसार विराट कोहली का नेट वर्थ 1,050 करोड़ रुपये है। 2024 BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट अनुसार उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये तंख्वाह मिलती है। IPL 2025 में RCB के लिए खेलने पर उन्हें 21 करोड़ रुपये मिलेंगे। मगर इसके अलावा उन्होंने बहुत जगह पैसा निवेश भी कर रखा है।

विराट कोहली

विराट कोहली ने कार ब्रांड ऑडी, टायर कंपनी MRF और क्लोथिंग ब्रांड प्यूमा के साथ भी करोड़ों रुपयों की स्पॉन्सरशिप डील साइन की है। उनकी स्पॉन्सर्स से ही 200 करोड़ से अधिक कमाई हो जाती है। कोहली एक रेस्तरां चलाते हैं और कई स्टार्ट-अप में पैसा निवेश भी किया है।

1. सचिन तेंदुलकर - 1,470 करोड़

सचिन तेंदुलकर का नेटवर्थ करीब 1,470 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का एक बड़ा स्रोत स्पॉन्सरशिप डील हैं। वो स्पॉन्सरशिप डील से साल में 20-22 करोड़ रुपये कमाई कर लेते हैं। उन्होंने स्टार्ट-अप और अन्य बड़ी कंपनियों में भी पैसा निवेश किया है।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के पास शानदार कार कलेक्शन भी है, जिसमें BMW से लेकर मर्सेडीज और लैम्बोर्गिनी कार भी मौजूद है। उन्होंने रियल एस्टेट में भी पैसा निवेश किया है। बांद्रा इलाके में उनकी प्रॉपर्टी की कीमत 100 करोड़ रुपये आंकी जाती है।