17 Mar, 2025

BY: सरवर रज़ा अंसारी

हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड (2008)

IHarbhajan-Sreesanth Slapgate Incident Controversy

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद हरभजन को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया। लेकिन बाद में अपील पर प्रतिबंध कम कर दिया गया।

IHarbhajan-Sreesanth Slapgate Incident Controversy

ललित मोदी की बर्खास्तगी (2010)

Lalit Modi

आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी को वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के चलते बीसीसीआई ने IPL चेयरमैन पद से हटा दिया।

Lalit Modi

शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम बैन (2012)

IPL 2012 shah rukh khan wankhede stadium Controversy

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान पर सुरक्षा गार्ड से विवाद के कारण वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।

IPL 2012 shah rukh khan wankhede stadium Controversy

आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग कांड (2013)

Rajasthan Royals Team

राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी—एस. श्रीसंत, अजीत चंदिला और अंकित चव्हाण—स्पॉट-फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए, जिससे लीग की विश्वसनीयता पर सवाल उठे।

Sreesanth, Ajit Chandila and Ankeet Chavan

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर बैन (2015)

Chennai Super Kings and Rajasthan Royals Team

सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के स्पॉट-फिक्सिंग मामले में संलिप्तता के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया था।

Chennai Super Kings and Rajasthan Royals Team

Thanks For Reading!

Next: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में क्रिकेट फैंस को इन 5 खिलाड़ियों की कमी खल सकती है

Read Next