23 Apr, 2024

BY: लक्षित मेहंदीहिरत्ता

KOHLI की 5 सबसे बड़ी CONTROVERSY

5. 5. गंभीर से IPL में 2 बार टकराव

IPL SEASON 2013 एवं 2023 के दौरान विराट और गंभीर का भिड़ना, 2 दिल्ली के लड़को का गर्म खून दिखाता है|

4. Middle Finger Incident

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 2012 में कोहली तब विवादों में आए जब उन्हें सिडनी की भीड़ को बीच की उंगली दिखाते हुए देखा गया। बाद में कोहली ने बताया कि उनकी हरकतें इसलिए ऐसी थी क्युकी वहां दर्शक उनके परिवार को गलियां दे रहे थे|

3. KOHLI VS BCCI: CAPTAINCY कैसे गयी?

कोहली ने T 20 के बाद वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज में कप्तानी छोड़ दी। लेकिन जब उन्होंने कहा कि वह ODI और टेस्ट टीमों की कप्तानी जारी रखना चाहते हैं और बीसीसीआई ने उन्हें टी20 कप्तानी छोड़ने पर दुबारा सोचने को भी नहीं कहा।

2. KOHLI पर GAVASKAR का COMMENT- ANUSHKA का जवाब

IPL 2020 में बुरे फॉर्म के दौर से गुजर से कोहली पर सुनील गावस्कर ने कमेंट किया था की, कोहली ने सिर्फ अनुष्का की गेंद पर LOCKDOWN में प्रैक्टिस की है | जिसपर गुस्सा होकर अनुष्का ने सोशल मीडिया पर जवाब दिए था|

1. NO BALL पर OUT- अंपायर से लड़ाई

IPL 2024 में कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए जब VIRAT को NO BALL पर OUT दिया, उसके बाद KOHLI ने गुस्से में अंपायर से बात की और वापिस लौटते हुए तोड़फोड़ भी की |

Thanks For Reading!

Next: किस टीम ने जीते कितने T-20 World Cup?

Read Next