26 Aug, 2024
BY: दीपक कुमारबता दें कि पहला टी20 मैच 7 विकेट से जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में 30 रन से जीत दर्ज की।
दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे।
लेकिन जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 19.4 ओवर में ही 149 रन पर ऑलआउट हो गई।
वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने 41 रन, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 35 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 29 रन बनाए।
साथ ही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी भी शानदार रही। तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने मिलकर 6 विकेट निकाले और साउथ अफ्रीका को घुटने पर ला दिया। जोसेफ ने 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि शेफर्ड ने सिर्फ 15 रन खर्चे और 3 सफलता हासिल की।
वहीं साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ रिजा हेंड्रिक्स ने दम दिखाया. उन्होंने 18 बॉल पर ताबड़तोड़ 44 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा।
बताते चले कि अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है। इस मुकाबले में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका सम्मान बचाना चाहेगी।
Thanks For Reading!