9 May, 2024

BY: आकाश पांडे

KL RAHUL FLOP SHOW, LAST SEASON FOR LSG?

KL RAHUL का आईपीएल 2024 भयानक सपने की तरह गुजर रहा है. राहुल ने अभी तक 12 मैच में 460 रन जरूर बनाए है, लेकिन पिछले 5 मैच में उन्होंने 126.08 की धीमी स्ट्राइक रेट से मात्र 174 रन बनाए हैं.

SRH के खिलाफ लखनऊ ने पहले 6 ओवर में केवल 27 रन बनाए. धीमी बल्लेबाजी के लिए कप्तान राहुल जिम्मेदार थे. Kl Rahul ने 33 गेंदों का सामना किया और 87.88 की खराब स्ट्राइक रेट के साथ 29 रन बनाकर अपनी टीम को मझधार में छोड़कर चलते बने.

जिस पिच पर राहुल ने संघर्ष किया वहां अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75* नाबाद ठोक दिए. जबकि हेड ने 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए नाबाद 89 रन बनाए. इन दोनों ने 62 गेंद बाकी रहते 166 का टार्गेट हासिल कर लिया.

LSG की शर्मनाक हार के बाद टीम ओनर संजीव गोएंका का सारा गुस्सा कप्तान राहुल के ऊपर फुट पड़ा.

LSG के मालिक DR. SANJEEV GOENKA हार को पचा नहीं पाए. उन्होंने बीच मैदान में लखनऊ के कप्तान KL RAHUL की क्लास लगा दी.

दो लगातार करारी हार के साथ LSG ने प्लेऑफ में जाने के चांसेस कम करवा लिए हैं. LSG ने 12 मैच में 6 जीत हासिल की है. वही NRR के मामले में दिल्ली (-0.316) अब LSG (-0.769) के बनिस्पत आगे हो चुकी है.

Thanks For Reading!

Next: IPL 2024 TOP 7 FLOP BATTERS

Read Next