19 Jul, 2024
BY: दीपक कुमारइन टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल की टीम है. तो वहीं ग्रुप बी बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीम है.
आपको बता दें, महिला एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा और सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में आयोजित किए जाएंगे.
श्रीलंका क्रिकेट की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का नौवां संस्करण खेला जा रहा है. जहां हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम खिताब का बचाव करने उतरेगी.
ऐसे में आज ओपनिंग मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी. ये मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.
भारत में आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से महिला एशिया कप का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. और अगर आप ओटीटी के माध्यम से इसे देखना चाहते हैं तो आपको डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर जाना होगा.
बता दें, भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा सात बार महिला एशिया कप का खिताब जीता है. इनमें चार बार वनडे फॉर्मेट और तीन बार टी20 फॉर्मेट में भारत चैंपियन बना है.
मालूम हो कि भारतीय महिला टीम 2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2022 में विजेता बनी है.
Thanks For Reading!