28 Apr, 2024
BY: लक्षित मेहंदीहिरत्ता2007 के T20 वर्ल्ड कप में युवराज का ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस था। जहां युवी ने 6 गेंद में छह छक्के लगाने वाला कीर्तिमान इसी टूर्नामेंट में किया था। और भारत को छुड़वाने में युवराज का परम योगदान था।
युवराज के हिसाब से T20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनलिस्ट के तौर पर इन चार टीमों को देखा जा सकता है। जिसमें युवराज ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान एवं इंग्लैंड की टीम को रखा है।
युवराज ने T20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव को भारत का एक्स फैक्टर बताया है। क्योंकि युवराज के हिसाब से सूर्य अपनी बल्लेबाजी से 15 गेंद में ही गेम को पलट सकते हैं।
भारतीय गेंदबाजी क्रम के बारे में युवराज ने जसप्रीत बुमराह को तो एक महत्वपूर्ण कड़ी तो बताया ही। लेकिन साथ ही में युवराज ने युजवेंद्र चहल को भी टीम में देखने की इच्छा प्रकट की।
युवराज ने बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के धुआंधार बल्लेबाज शिवम दुबे को भी स्क्वाड में देखने की इच्छा प्रकट की। युवी ने कहा आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी देखते हुए वह एक गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं।
हैदराबाद के धुआंधार ओपनर अभिषेक शर्मा जिनके मैटर युवराज सिंह है, अभिषेक को लेकर युवी ने कहा की वह अभी वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं है। पहले उन्हें भारत के लिए बिलैटरल श्रृंखला खेलनी होगी।
युवराज ने कहा रोहित और विराट को T20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को छोड़ देना चाहिए। युवाओं को T20 खेलने दे और यह दोनों खिलाड़ी अन्य फॉर्मेट पर ध्यान दें।
संभावित तौर पर ऐसा माना जा रहा है, कीप बीसीसीआई की मीटिंग 28 या 29 अप्रैल को दिल्ली में हो सकती है। इसके बाद भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया जा सकता है।
Thanks For Reading!