WWE RAW Netflix: WWE ने RAW के सभी मैचों के लाइव प्रसारण के लिए नेटफ्लिक्स के साथ पहले ही करार कर लिया था और अब इसको 6 जनवरी को लॉन्च किया जाने वाला है। इसके लिए अब सारी तैयारी पूरी हो चुकी है और इसके नेटफ्लिक्स पर आने के बाद दर्शकों को एक अलग अनुभव देखने को मिलने वाला है।
इसका प्रसारण भारत में भी किया जाने वाला है और भारतीय दर्शक भी इसको लेकर बहुत ही उत्सुक नजर आ रहे हैं। ऐसे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से ये जानने वाले हैं कि आखिर भारत में इसका प्रसारण कब और कितने बजे से होने वाला है। इसके अलावा किन-किन दिग्गजों को आप एक्शन में देखने वाले हैं।
भारत में कब और कितने बजे से देख सकेंगें मैच
अगर भारत में इन मुकाबलों के प्रसारण की बात करें तो इसकी शुरूआत 6 जनवरी 2025 को होने वाली है। नेटफ्लिक्स पर इसका पहला शो 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और इस दौरान रेस्लिंग जगत के तमाम दिग्गज आपस में भिड़ते हुए नजर आने वाले हैं। भारत में नेटफ्लिक्स पर पहला शो 6 जनवरी को देख सकते हैं।
भारतीय समयानुसार नेटफ्लिक्स पर इसे रात के 8 बजे से प्रसारित किया जाएगा और एक मैच की टाइमिंग 2 घंटे होने वाली है। 6 जनवरी से दर्शक रात के 8 बजे से नेटफ्लिक्स पर इसके सभी मुकाबले देख सकते हैं और अपने स्टार्स को एक्शन में देख पाएंगें। बता दें कि ये पहला मौका है, जब किसी ओटीटी प्लेफॉर्म पर WWE RAW के मुकाबले प्रसारित होने वाले हैं। इसका प्रसारण हर सोमवार की रात 8 बजे से किया जाने वाला है।
इन स्टारों के बीच होगी कड़ी टक्कर
अगर मुकाबलों की बात करें तो 6 जनवरी से शुरू हो रहे इन मुकाबलों में सबसे पहले मैच में सीएम पंक और सेथ रोलिंस आमने-सामने आने वाले हैं। इसके अलावा ट्राइबल कॉम्बैट मैच में रोमन रेन्स और सोलो सिकोआ आपस में भिड़ते हुए नजर आएँगें।
बता दें कि RAW एक साप्ताहिक शो है और इसी वजह से अब 3 मुकाबलों को लेकर ही जानकारी सामने आई है। हालाँकि, अब देखना होगा कि दर्शकों को ओटीटी पर इसका किस तरह से आनंद देखने को मिलता है।
READ MORE HERE :
भारत के कोहिनूर R Ashwin ने लिया संन्यास, जानिए संन्यास की घोषणा के वक्त दिग्गज ने क्या कहा?
R Ashwin के संन्यास के पीछे की कहानी को लेकर Rohit Sharma ने किया ये बड़ा खुलासा!
IND vs AUS 3rd Test Match: गाबा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, बारिश ने धोया दोनों टीमों का जीत का सपना