RANDY ORTON IS BACK in WWE Elimination Chamber 2025 for Kevin Owens: डब्ल्यूडब्ल्यूई एलिमिनेशन चैंबर 2025 में एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला जिसने फैंस को हैरान कर दिया। केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी जेन (Sami Zayn) के बीच हुआ अनसेंक्शन्ड मैच WWE इतिहास के सबसे खतरनाक मुकाबलों में से एक साबित हुआ। टोरंटो (Toronto) में हुए इस मुकाबले के दौरान, दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया ने इसे और भी खास बना दिया। लेकिन असली सरप्राइज तब आया जब "द वाइपर" रैंडी ऑर्टन (RANDY ORTON) ने अपनी धमाकेदार वापसी की

RANDY ORTON IS BACK in WWE Elimination Chamber 2025 for Kevin Owens

आपको बताते चलें कि रॉयल रंबल 2025 (Royal Rumble 2025) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ हारने के बावजूद, केविन ओवेंस अपने हील टर्न के कारण लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। हाल के महीनों में उन्होंने अपने सबसे करीबी साथियों सैमी जेन, कोडी रोड्स और यहां तक कि रैंडी ऑर्टन तक को धोखा दिया था। WWE के फैंस यह देखने के लिए उत्सुक थे कि ओवेंस और जेन के बीच यह दुश्मनी आखिरकार किस दिशा में जाएगी।

RANDY ORTON IS BACK: सैमी जेन और केविन ओवेंस ने दिया ऐतिहासिक मुकाबला

दरअसल Elimination Chamber 2025 में कनाडा के दो दिग्गजों, केविन ओवेंस और सैमी जेन ने ऐसा मुकाबला दिया जिसे "रेसलमेनिया लेवल" का मैच कहा जा सकता है। इस मैच में दोनों ने अपने करियर की पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन अंत में केविन ओवेंस ने सैमी जेन को हराकर जीत हासिल की। ओवेंस के लिए यह जीत जरूरी थी क्योंकि हाल ही में उन्हें कई बड़े मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, सैमी जेन पहले भी हार के बावजूद शानदार वापसी कर चुके हैं, इसलिए उनके फैंस को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

RANDY ORTON IS BACK: मैच के बाद गूंजा "द वाइपर" रैंडी ऑर्टन का थीम सॉन्ग

गौरलतब है कि मैच खत्म होने के बाद केविन ओवेंस, सैमी जेन पर हमला जारी रखने ही वाले थे कि अचानक एरीना में गूंज उठा "Voices" थीम सॉन्ग यह किसी और का नहीं बल्कि "द वाइपर" रैंडी ऑर्टन का थीम था। ऑर्टन (RANDY ORTON) की एंट्री होते ही पूरे टोरंटो क्राउड ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। लंबे समय से चोट के कारण बाहर रहे ऑर्टन ने आते ही केविन ओवेंस पर हमला कर दिया। उन्होंने ओवेंस को RKO देकर क्राउड को जबरदस्त मोमेंट दिया।

RANDY ORTON IS BACK: रेसलमेनिया 41 में होगी केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन की टक्कर?

रैंडी ऑर्टन (RANDY ORTON) की यह वापसी साफ तौर पर एक बड़े मुकाबले की ओर इशारा कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, WWE अब रेसलमेनिया 41 (WrestleMania 41) में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच एक हाई-प्रोफाइल मुकाबला बुक कर सकती है। पहले खबर थी कि ऑर्टन की वापसी रॉयल रंबल में होगी, लेकिन WWE ने इसे Elimination Chamber 2025 के लिए बचाकर सही फैसला लिया। अब फैंस को इस दुश्मनी के अगले अध्याय का इंतजार रहेगा।

READ MORE HERE :

WWE Elimination Chamber 2025 Match Cards में जॉन सीना से लेकर द रॉक तक, ये सुपरस्टार हैं शामिल

Steve Smith ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाकर कहा ‘हम शुरू से ही यही...’

IPL 2025 को लेकर टीमों ने कसी कमर, एमएस धोनी-रिंकू सिंह समेत इन धुरंधरों ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना

Champions Trophy: अफगानिस्तान पर गहरा संकट, सेमीफाइनल पर यहां अटकी है बात; देखिए पूरा समीकरण

"उनका खेल डूब रहा..." R Ashwin ने इंग्लैंड टीम की खोली धोती, हैरी ब्रूक व पीआर स्टंट्स पर दिया बड़ा बयान

"महान खिलाड़ी..." Steve Smith ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे