WWE The Rock Return: WWE के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि दिग्गज द रॉक (The RocK) की वापसी हो रही है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद अपनी वापसी का एलान किया। यह खबर द रॉक के फैंस के लिए दिल खुश कर देने वाली है। अब वह स्मैकडाउन में नजर आएंगे। फैंस इस खबर का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे।

द रॉक की वापसी

द रॉक की वापसी WWE यूनिवर्स के लिए एक बड़ा तोहफा है। रॉक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी वापसी की खबर फैंस के साथ साझा की। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "साहसी और हानिकारक। अप्रत्याशित और खतरनाक। द फाइनल बॉस की वापसी स्मैकडाउन पर लाइव।"

रॉक की वापसी को लेकर WWE की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई। प्रेस रिलीज में कहा गया, "WWE ने आज एलान किया कि ड्वेन "द रॉक" जॉनसन स्मैकडाउन में दिखाई देंगे - न्यू ऑरलियन्स में स्मूथी किंग सेंटर से लाइव - कल रात 8 बजे ईटी यूएसए नेटवर्क पर।"

बता दें कि द रॉक आखिरी बार 06 जनवरी, 2025 को टीवी पर नजर आए थे। Raw के नेटफ्लिक्स डेब्यू एपीसोड में रॉक को आखिरी बार टीवी पर देखा गया था। इसके बाद से ही फैंस इस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। अब उनकी वापसी हो चुकी है।

जब रॉक आखिरी बार WWE में दिखे थे, तो उन्होंने कोडी रोड्स और रोमन रेंस का धन्यावाद किया था। इसके अलावा रॉक के चरित्र में भी बदलाव देखने को मिला था। अब अपनी वापसी का एलान करते वक्त द रॉक ने यह साफ कर दिया है कि वह ड्वेन जॉनसन के रूप में नहीं बल्कि द फाइनल बॉस के रूप में वापस आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉक की वापसी फैंस में दोबारा कितना उत्साह भर पाती है।

Read more:

IND vs BAN: बंगलदेश के खिलाफ भारत की शानदार जीत के थे 5 खिलाड़ी नायक, देखें लिस्ट!

"उसके पास जो क्लास।।।" शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए Rohit Sharma, जीत के बाद तारीफों के पुल बांधते आए नजर

IND vs BAN: बांग्लादेश की हार के 3 सबसे बड़े कारण, चैंपियंस ट्रॉफी मैच इन गलतियों का भारत ने लिया पूरा फायदा

जहां न चले किंग, वहां चले प्रिंस! बांग्लादेश के खिलाफ Shubman Gill का दिखा आतंक, शतक ठोककर टीम इंडिया को दिलाई जीत