WWE Bash in Berlin: भारत में कब, कहां और कैसे देखें इस पेपरव्यू को? ये रही पूरी जानकारी

WWE Bash in Berlin: WWE Bash in Berlin 2024 में कुल तीन चैंपियनशिप बेल्ट्स दांव पर होंगी। जिनमें से एक कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है। ( WWE)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Bash In Berlin

Bash In Berlin

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

WWE Bash in Berlin 2024 पे-पर-व्यू इवेंट का आयोजन अब बस कुछ ही दिन दूर है, और इस मेगा इवेंट के लिए उत्साह चरम पर है। WWE ने रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में स्टोरीलाइंस को इतने बेहतरीन तरीके से तैयार किया है कि फैंस इवेंट के हर एक मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

इस इवेंट का मुख्य आकर्षण है सीएम पंक (CM Punk) की वापसी और उनकी एक खास कहानी। सीएम पंक अपने परिवार की अमानत, एक रिस्ट बैंड को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। पंक की इस कहानी ने फैंस को भावनात्मक रूप से जोड़ लिया है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अपने लक्ष्य में सफल हो पाते हैं या नहीं। 

दूसरी ओर, WWE के दिग्गज सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) अपने करियर की 15वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं। रैंडी का सफर हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है, और इस बार भी वह एक बड़ी चुनौती का सामना करेंगे। उनकी यह कहानी भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है, क्योंकि सभी जानना चाहते हैं कि क्या वह इस बार भी अपने विरोधियों को मात देकर नया इतिहास रच पाएंगे।

WWE Bash in Berlin के मुकाबले होंगे रोमांचक: 

WWE Bash in Berlin 2024 में कुल तीन चैंपियनशिप बेल्ट्स दांव पर होंगी, जिनमें से एक कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है। कोडी को इस बार अपने खास दोस्त केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ इस चैंपियनशिप को डिफेंड करना है। कोडी और केविन के बीच की यह भिड़ंत निश्चित रूप से बहुत ही रोमांचक होगी, क्योंकि दोनों ही रेसलर्स के बीच एक गहरी दोस्ती और प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है।

इसके अलावा, रैंडी ऑर्टन का मुकाबला गुंथर (Gunther) के खिलाफ होगा, जहां WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर होगी। इसी इवेंट में अनहोली यूनियन का सामना जेड कारगिल (Jade Cargill) और बियांका बेलेयर (Bianca Belair) से होगा, और यह मैच WWE विमेंस वर्ल्ड टैग चैंपियनशिप के लिए लड़ा जाएगा। वहीं, रिया रिप्ले (Rhea Ripley) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) की जोड़ी लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और डर्टी डोम मिस्टेरियो (Dirty Dom Mysterio) के खिलाफ मुकाबला करेगी। सीएम पंक का सामना ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) से स्ट्रैप मैच में होगा, जो कि एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी संभावना है।

WWE Bash in Berlin 2024 का मैच कार्ड

- कोडी रोड्स बनाम केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप)
- रैंडी ऑर्टन बनाम गुंथर (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)
- अनहोली यूनियन बनाम जेड कारगिल और बियांका बेलेयर (WWE विमेंस वर्ल्ड टैग चैंपियनशिप)
- रिया रिप्ले और डेमियन प्रीस्ट बनाम लिव मॉर्गन और डर्टी डोम मिस्टेरियो
- सीएम पंक बनाम ड्रू मैकइंटायर – स्ट्रैप मैच

भारत में WWE Bash in Berlin 2024 कब, कहां और कैसे देखें?

WWE Bash in Berlin 2024 का आयोजन भारत में शनिवार, 31 अगस्त को रात 10:30 बजे से होगा। भारतीय दर्शक इस इवेंट का लाइव प्रसारण Sony Sports नेटवर्क के सभी चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा, मोबाइल और टैबलेट यूजर्स Sony Liv एप पर लॉग-इन करके लाइव शो का आनंद उठा सकते हैं।

 

READ MORE HERE :

Joe Root ने रच दिया इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ ठोका 33वां टेस्ट शतक

PAK vs BAN: कब कहाँ कैसे देखें दूसरा टेस्ट मुकाबला? जानिए पूरी डीटैल

Para Olympics 2024: पारालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत का भव्य स्वागत, देखें वीडियो

हाथापाई वाली लड़ाई के बाद Shaheen Afridi को टीम से किया बाहर? कोच ने दी ये सफाई

Latest Stories