Table of Contents
WWE Elimination Chamber 2025 All Match Cards Updated Hare List: WWE का अगला बड़ा इवेंट एलिमिनेशन चैंबर 2025 (Elimination Chamber 2025) पूरी तरह से रेसलमेनिया 41 (WrestleMania 41) की तैयारियों को नई दिशा देने वाला है। यह इवेंट 01 मार्च 2025 को "रोजर्स सेंटर, टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में आयोजित होने वाला है। इस शो में हमें कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिनमें दो बड़े एलिमिनेशन चैंबर मैच (Elimination Chamber Match)" भी शामिल हैं।
WWE Elimination Chamber 2025 All Match Cards Updated Hare List
इस बार जॉन सीना (John Cena) अपने फेयरवेल टूर का हिस्सा बनने वाले हैं, जबकि ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) भी एक बार फिर WWE रिंग में वापसी कर रही हैं। क्या "कोडी रोड्स (Cody Rhodes) द रॉक (The Rock) के ऑफर को स्वीकार करेंगे? केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी जेन (Sami Zayn) का अनसेक्शनड मैच कैसा रहेगा? आइए जानते हैं इस इवेंट के पूरे मैच कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स।
ये रही डब्ल्यूडब्ल्यूई एलिमिनेशन चैंबर 2025 के सभी मैच कार्ड की सूची:-
Who do YOU have winning the Elimination Chamber Matches TOMORROW at #WWEChamber? 🤔
— WWE (@WWE) February 28, 2025
📍 TORONTO
🎟️ https://t.co/k6OGAnchuI pic.twitter.com/YB6cLfgwEH
मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच:-
मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच (Men's WWE Elimination Chamber 2025 Match) इस इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। इसमें 6 सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे, और विजेता को "WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप (WWE World Heavyweight Championship)" के लिए रेसलमेनिया 41 में जगह मिलेगी। इस मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स हैं:-
जॉन सीना (John Cena) vs ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) vs डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) vs सीएम पंक (CM Punk) vs लोगन पॉल (Logan Paul) vs सेथ रॉलिंस (Seth Rollins)
विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच:-
विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच (Women's WWE Elimination Chamber 2025 Match) भी बेहद रोमांचक होने वाला है। विजेता को "रिया रिप्ली (Rhea Ripley)" के खिलाफ रेसलमेनिया में WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप का मौका मिलेगा। मुकाबले में ये सुपरस्टार्स शामिल हैं:-
बेली (Bayley) vs बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) vs एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) vs लिव मॉर्गन (Liv Morgan) vs नाओमी (Naomi) vs रॉक्सेन पेरेज़ (Roxanne Perez)
अनसेक्शनड मैच:- केविन ओवेंस vs सैमी जेन
WWE Elimination Chamber 2025 का यह मुकाबला बेहद पर्सनल होने वाला है। केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी जेन (Sami Zayn) कभी बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे, लेकिन अब वे कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। इस "अनसेक्शनड मैच (Unsanctioned Match)" में कोई भी नियम नहीं होंगे, यानी यह मुकाबला खतरनाक और जबरदस्त एक्शन से भरपूर होने वाला है।
टैग टीम मैच:- ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी
WWE की दिग्गज सुपरस्टार "ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus)" इस इवेंट में वापसी कर रही हैं। वह "WWE विमेंस चैंपियन टिफ़नी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton)" के साथ मिलकर नाया जैक्स (Nia Jax) और कैंडिस लेरे (Candice LeRae) के खिलाफ टैग टीम मैच में उतरेंगी।
कोडी रोड्स देंगे द रॉक को जवाब
WWE Elimination Chamber 2025 में द रॉक (The Rock) ने कोडी को अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया है। इस इवेंट में कोडी रोड्स इस ऑफर पर अपना जवाब देंगे। ये वास्तव में एक बहुत बड़ी सेगमेंट भी हो सकती है।
Are you ready? 👀
— WWE (@WWE) February 28, 2025
The Road to #WrestleMania gets flipped on its head TOMORROW at #WWEChamber!
📍 TORONTO
🎟️ https://t.co/WUA4uil7TA pic.twitter.com/pBHcFjAn27
गौरतलब है कि एलिमिनेशन चैंबर 2025 (WWE Elimination Chamber 2025) WWE फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। यह इवेंट न केवल WWE यूनिवर्स को रोमांच से भर देगा, बल्कि रेसलमेनिया 41 की स्टोरीलाइंस को भी मजबूती देगा। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सा सुपरस्टार अपनी जगह पक्की करता है और कौन WWE के सबसे बड़े मंच के लिए टिकट हासिल करता है।
WWE Elimination Chamber 2025 को भारत में कब और किस समय देख पाएंगे?
दरअसल भारत में यह इवेंट रविवार, 2 मार्च 2025 को सुबह 5:30 बजे (IST) लाइव देखा जा सकता है। इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर प्रसारित किया जाएगा। आप इसे Sony Liv, Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD, Sony Ten 3, Sony Ten 4, और Sony Ten 4 HD पर लाइव देख सकते हैं।
READ MORE HERE :
Steve Smith ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाकर कहा ‘हम शुरू से ही यही...’
Champions Trophy: अफगानिस्तान पर गहरा संकट, सेमीफाइनल पर यहां अटकी है बात; देखिए पूरा समीकरण