WWE RAW Netflix: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानि डब्लूडब्लूई का शो रॉ अब पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाला है।जल्द ही WWE RAW का डेब्यू एपिसोड नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता हुआ नजर आने वाला है। इसको लेकर भारतीय दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर लगातार WWE RAW Netflix ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि इस शो को लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

डब्लूडब्लूई ने अपने ऑफिशियल एक्स पेज पर एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में जबरदस्त ड्रोन लाइट शो देखने को मिल रहा है। बता दें कि इसे लॉस एंजेलिस में परफॉर्म किया गया। इसमें किन डब्लूडब्लूई स्टार्स को फीचर किया गया, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने वाले हैं।

WWE RAW Netflix: शानदार ड्रोन लाइट शो से जगमगाया लॉस एंजेलिस

लॉस एंजेलिस में 6 जनवरी को WWE RAW Netflix को लेकर स्पेशल ड्रोन लाइट शो का आयोजन किया गया। ने अपने ऑफिशियल एक्स पेज पर जो वीडियो अपलोड किया है, उसमें डब्लूडब्लूई के कई सुपरस्टार का नाम फीचर हुआ। बता दें कि सबसे पहले ड्रोन लाइट शो में डब्लूडब्लूई रॉ नेटफ्लिक्स का लोगो दिखा।

इसके बाद स्टार रेसलर और करोड़ों के चहेते रोमन रेंस का लोगो फीचर हुआ। इसके बाद इस शो में फीमेल रेसलर रिया रिप्ले और आखिर में दिग्गज रेसलर जॉन सेना का नाम फीचर हुआ। बता दें कि इस ड्रोन लाइट शो में जॉन सेना फेयरवेल दिखाया गया। नेटफ्लिक्स के डेब्यू एपिसोड में सिना का फेयरवेल देखने को मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारत में WWE RAW Netflix का प्रसारण 6 जनवरी, 2025 को होने वाला है। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे इसे प्रसारित किया जाएगा। 2 घंटे का ये एपिसोड होने वाला है।

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच

Border Gavaskar Trophy Highlights: बुमराह बने 'वन मैन आर्मी', कोहली-रोहित बुरी तरह हुए फ्लॉप; भारत 3-1 से हारा सीरीज

Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।