WrestleMania 42 Announced: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशबरी सामने आई है। द रॉक (The Rock) ने स्मैकडाउन के एपिसोड में WWE WrestleMania 42 को लेकर बड़ा एलान करते हुए बताया कि यह इवेंट कब और कहां होगा। इससे पहले द रॉक ने अपनी वापसी का अपडेट फैंस के साथ साझा किया था और अब उन्होंने रेसलमेनिया को लेकर बड़ी जानकारी दे दी है। तो आइए जानते हैं कि WrestleMania 42 का इवेंट कब और कहां होगा।

WrestleMania 42 का हुआ एलान

स्मैकडाउन एपिसोड में द रॉक ने बताया कि रेसलमेनिया एक बार फिर लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स शहर में पहुंच रहा है। 2026 का WrestleMania 42 न्यू ऑरलियन्स में होगा। इवेंट 11 और 12 अप्रैल को 2026 में होगा। द रॉक के इस एलान के बाद स्मैकडाउन के शो में शोर मच गया। WWE ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो साझा किया, जिसमें दिग्गज द रॉक WWE WrestleMania 42 के बारे में एलान करते हुए दिखाई दिए। वीडियो में द रॉक ने कहा, "आखिरकार रेसलमेनिया न्यू ऑरलियन्स में वापस आ रहा है।" बता दें कि इवेंट सीजर्स सुपरडोम से लाइव होगा.

न्यू ऑरलियन्स में पहले भी हो चुका है WrestleMania का आयोजन

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि रेसलमेनिया का आयोजन न्यू ऑरलियन्स में हो रहा है। इससे पहले भी यहां पर इवेंट होस्ट किया जा चुका है। WrestleMania 30 और WrestleMania 34 को न्यू ऑरलियन्स में ही होस्ट किया गया था। बताते चलें कि सीजर्स सुपरडोम को पहले मर्सेडीज बेंज सुरपडोम कहा जाता था। इसी वेन्यू पर WrestleMania 30 में ब्राक लैसनर ने अंडरटेकर की ना हारने वाली स्ट्रीक को खत्म किया था। अब देखान दिलचस्प होगा कि इस बार के WrestleMania में यहां कौन सा नया इतिहास रचा जाता है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।