भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार सुबह भयानक एक्सीडेंट हुआ। इस एक्सीडेंट का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रफ्तार से आती हुई पंत की कार, जिसे वह खुद ही ड्राइव कर रहे थे, डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड जा गिरी और कार में आग लग गई। हालांकि ऋषभ पंत खतरे से बाहर हैं, मगर उन्हें काफी चोट आई हैं।
सुबह-सुबह हुआ पंत की कार का एक्सीडेंट
शुक्रवार की सुबह ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से घर (रुढ़की) जा रहे थे। तभी, जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। पंत कार से बाहर तो आ गए, लेकिन उन्हें काफी चोट आई हैं। बीसीसीआई की रिलीज के अनुसार, ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर घिसाब के चलते चोट लगी है।
पंत के एक्सीडेंट के बारे में पता चलते ही, सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआं मांगने वाले ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। ना केवल फैंस, बल्कि क्रिकेट के गलियारों से तमाम दिग्गज व साथी खिलाड़ी उनके जल्दी ठीक होने की दुंआ मांगते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं कुछ ट्वीट्स....
ये भी पढ़ें: मां को सरप्राइज देने खुद कार चलाकर घर जा रहे थे ऋषभ पंत, हुआ भयानक हादसा, अस्पताल में भर्ती
Rishabh Pant की सलामती की दुआं मांग रहे फैंस