'मैं बेंच पर भी बैठने के लिए तैयार था...' Dale Steyn ने एमएस धोनी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

एमएस धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज Dale Steyn ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है। स्टेन का कहना है कि वे CSK के लिए बेंच पर भी बैठने के लिए तैयार थे। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Dale Steyn MS Dhoni

Dale Steyn

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dale Steyn: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की गिनती सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होती है। धोनी की प्रशंसा दुनिया के तमाम दिग्गज करते हुए नजर आते हैं और अब साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी है। स्टेन ने बताया है कि वे धोनी के बहुत बड़े फैन हैं।

स्टेन ने चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है किेर वे चेन्नई के लिए टीम में शामिल होने के लिए बेंच पर बैठने के लिए भी तैयार थे। बता दें कि स्टेन जैसे स्टार गेंदबाज की तरफ से ऐसा बयान चौंकाने वाला है क्योंकि वे दुनिया के महान गेंदबाजों में शामिल हैं।

डेल स्टेन ने एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान 

दरसअल, अब मीडिया से बातचीत के दौरान स्टेन ने एक बड़ा बयान दिया है। स्टेन का यह बयान अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। स्टेन ने कहा कि "मैं एमएस धोनी का बहुत बड़ा फैन हूँ। मैं हमेशा से ही सीएसके का हिस्सा बनना चाहता था। मैं तो चेन्नई में रहने के लिए अपने सैलरी में भी कटौती के लिए भी तैयार था। यही नहीं मैच चेन्नई के लिए बेंच पर बैठने के लिए भी तैयार था। मैं बस चेन्नई का हिस्सा बनना चाहता था।"

स्टेन की यह प्रतिक्रिया अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि धोनी की इस तरह से प्रशंसा दुनिया के तमाम दिग्गज कर चुके हैं। अब इसमें स्टेन का नाम शामिल हो गया है। बता दें कि हाल ही में स्टेन ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वे आईपीएल में भी कोचिंग स्टाफ में नजर नहीं आने वाले हैं।

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड ने तीसरे मैच में 25 रनों से मात देकर रचा इतिहास, देखें पूरी हाईलाइट्स!

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में भी फ्लॉप हुए Rohit Sharma, आलोचनाओं से घिरे भारतीय कप्तान

Virat Kohli मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में भी हुए फ्लॉप, पूरी सीरीज में बनाए केवल 93 रन

IND vs NZ 3rd Test: पहली पारी में शानदार प्रदर्शन के बाद Shubman Gill दूसरी पारी में हुए फ्लॉप!

Latest Stories