कौन है ANRICH NORTJE ? जिन्होंने डेल स्टेन के सबसे ज्यादा विकेट वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया
ANRICH NORTJE ने टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के महान गेंदबाज Dale Steyn के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नॉर्टजे के नाम अब 31 विकेट हो गए हैं, जबकि डेल स्टेन के 30 विकेट थे।